scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers violent protest पर बोले Rahul Gandhi- हिंसा किसी समस्या का हल नहीं

Farmers violent protest पर बोले Rahul Gandhi- हिंसा किसी समस्या का हल नहीं

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के नाम पर उपद्रवियों ने कानून को ठेंगा द‍िखाते हुए जोरदार कोहराम मचाया. लालकिले पर जमा हुए उपद्रवियों ने तिरंगे की जगह किसान संगठन का झंडा लहराया. किसानों के झंडे को उतारने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और फिर से तिरंगा लहराया गया. लालकिले पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर प्रशासन ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश द‍िए हैं. हिंसा पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा क‍ि ये अस्वीकार्य हैं, वहीं, पवार-ममता ने कानून वापस लेने की अपील की. संजय राउत ने पूछा- लाल किले में उपद्रवी कैसे घुसे? संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए कहा क‍ि इससे क‍िसान आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा.पूरे एहतियात के बावजूद परेड में उपद्रवी घुसने में कामयाब रहे. किसानों के हंगामे की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- हिंसा नहीं हो सकता है किसी समस्या का हल. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें तेज का खबरें फटाफट.

Groups of protesting farmers camping at Singhu, Tikri and Ghazipur border points of New Delhi broke police barricades on Tuesday morning to force their way into the city, much ahead of the time they were granted permission by Delhi Police for their tractor parade. Congress leader Rahul Gandhi appealed for peace, saying it is the country's loss. Rahul Gandhi also urged the Centre to withdraw the farm laws for the sake of the country. Keep watching Khabein Fatafat For more news updates.

Advertisement
Advertisement