मौका भले ही बीजेपी की स्थापना दिवस का हो, लेकिन अहदाबाद में जो मंच तैयार हुआ वो मंच बना कांग्रेस पर हमले का. मोदी ने सिर्फ राहुल ही नहीं मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा. और खुद पर हो रहे हमले का बिना किसी का नाम लिए जवाब दिया.