scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi के एक बयान से फिर सियासी भूचाल, BJP के निशाने पर Congress नेता

Rahul Gandhi के एक बयान से फिर सियासी भूचाल, BJP के निशाने पर Congress नेता

राहुल गांधी के एक बयान से एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है. केरल मे जाकर राहुल ने उत्तर और दक्षिण के लोगों की ऐसी अजीब तुलना की कि वो तुरंत बीजेपी के निशाने पर आ गए. पार्टी के कई बडे नेताओं ने राहुल के बयान को विभाजनकारी सोच वाला बताया है. वायनाड से सासंद राहुल मंगलवार को केरल एश्वर्य यात्रा के समापन के मौके पर त्रिवेंद्रम में थे. अपनी सीट वाले राज्य केरल की तारीफ करते करते राहुल उत्तर भारत वालों को कमतर बता बैठे. उनकी सियासी समझ को लेकर सवाल उठने लगे. इस वीडियो में सुनिए उत्तर और दक्षिण के लोगों की राहुल ने कैसी अजीब तुलना कर दी.

Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday triggered a north vs south politics debate as he described his stint as an MP from Kerala as 'refreshing' after 15 years of representing Uttar Pradesh's Amethi in Lok Sabha. After this statement, Rahul Gandhi has come on the target of the BJP.

Advertisement
Advertisement