scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस जाने से पहले हंस-मुस्कुरा रहे थे राहुल-प्रियंका? जानें सच्चाई

हाथरस जाने से पहले हंस-मुस्कुरा रहे थे राहुल-प्रियंका? जानें सच्चाई

राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में राहुल और प्रियंका हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर हाथरस जाने के दौरान की है. यानी पीड़ित परिवार से मिलने से ठीक पहले दोनों काफी खुश थे और मुस्कुरा रहे थे. इस दावे की पड़ताल करके सच्चाई का पता लगाना जरुरी था. हमने पड़ताल की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. आप भी देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

A picture of Rahul Gandhi and Priyanka Vadra is doing rounds on social media. In this viral picture, Rahul and Priyanka are seen laughing. It is being claimed that this picture was taken while going to Hathras. We have fact-checked the picture and claim with it. What we find out, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement