'ब्रिज' एक ऐसा ताश के पत्तों का खेल जिसे आमतौर पर अमीर लोग ही खेल पाते हैं. मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के एक छोटे से गांव रायबिड़पुरा में 'ब्रिज' के उस्ताद बसते हैं. रायबिड़पुरा नाम के गांव में ब्रिज खेलने वालों के नाम का डंका बजता है.