scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में लेट नाइट पार्टी में छापा, पिछले दरवाजे से भागने लगे सितारे!

Mumbai में लेट नाइट पार्टी में छापा, पिछले दरवाजे से भागने लगे सितारे!

मुंबई में कोरोना प्रोटोकाल तोड़कर पार्टी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज पर एक्शन हुआ है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इस क्लब में सुरेश रैना और गुरु रंधावा समेत और भी सितारे थे. खबरों के मुताबिक जब पुलिस ने क्लब में छापा मारा तो वहां मौजूद सितारे पिछले दरवाजे भागने लगे. देखें रिपोर्ट.

Cricketer Suresh Raina and singer Guru Randhawa were arrested in Mumbai after a raid at the Mumbai Dragonfly club near the Mumbai airport for breaking the corona norms. Both were later released on bail. A total of 34 people were arrested in the raid, including seven staff members of the Mumbai club. While police raids at the club, few stars tried to escape from back doors. Watch report.

Advertisement
Advertisement