scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh में बारिश बनी मुसीबत, 5 अगस्त तक भारी बारिश का Alert

Madhya Pradesh में बारिश बनी मुसीबत, 5 अगस्त तक भारी बारिश का Alert

इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बेहिसाब बरसात ने देश के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है. मध्य प्रदेश के शहर-शहर में बादल जमकर बरस रहें हैं और लोगों पर राहत की बजाय मुसीबत बरसा रहे हैं. मध्य प्रदेश में उफनते नदी नाले मुसीबत बन गए हैं. शहरों में सैलाब है और मौसम की मार से आम लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है. सैलाब ने हजारों लोगों की जान आफत में डाल दी है. पूरे के पूरे शहरों में पानी भरा है. सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू करना पड़ रहा है. अभी कुछ दिनों तक राज्य में ऐसी ही बारिश होने का अनुमान है. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rain has caused severe flooding in several parts of the country including Madhya Pradesh. People are facing several problems as streets are flooded and houses are submerged. Thousands of lives have been saved so far through various rescue operations. Watch the video to know the ground situation.

Advertisement
Advertisement