scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में बाढ़ का कहर: नदियों में उफान, नाव पर बाइक की सवारी!

बिहार में बाढ़ का कहर: नदियों में उफान, नाव पर बाइक की सवारी!

बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी गांवों, घरों में घुस गया है. मानसून बिहार के एक बड़े हिस्से के लिए हर साल आफत लाता है. दरभंगा, बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, किशनगंज और सुपौल. इन जिलों की तस्वीरों से आप बिहार पर पड़ी बाढ़ की मार का असर देख सकते हैं. जहां साल दर साल एक ही कहानी रहती है. बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत 11 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. उधर, दरभंगा में बाढ़ के पानी से अतिहार गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र ढह गया. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. बाढ़ से बिहार की बेहाली पर देखें ये रिपोर्ट.

Many districts of Bihar are in the grip of floods. Rivers are flowing on the danger mark. The water of rivers has entered the villages and houses. Monsoon brings disaster to a large part of Bihar every year. Darbhanga, Bettiah, Raxaul, Sitamarhi, Kishanganj and Supaul are the flood hit areas. Watch this report on the plight of Bihar due to floods.

Advertisement
Advertisement