रायपुर के चिड़याघर में रहने वाली शंकरी सबसे बुजुर्ग बाघिन है. लेकिन दिल को दुखाने वाली बात यह है कि बढ़ती उम्र के कारण शंकरी का शरीर कमजोर हो चुका है और आज आलम यह है कि यह अपने आप खाना भी नहीं खा पा रही है.