राज ठाकरे और अजित पवार की ज़ुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही. जालना में एक रैली के दौरान राज ने अजित पवार को धमकाया. राज ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता घर में घुसकर अजित पवार को मारेंगे क्योंकि वो इसी लायक हैं. राज के मुताबिक अजित पवार ने लोगों के लिए बहुत से ख़राब काम किए हैं. राज ने अजित को चुनौती देते हुए कहा कि वो पुलिस फोर्स को हटा दें और फिर लड़ाई के लिए आए. राज के मुताबिक इसके बाद अजित अपने पैरों पर चलकर नहीं जाएंगे.