scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan में सुलह का प्लान तैयार, हो सकता है Gehlot Cabinet का विस्तार

Rajasthan में सुलह का प्लान तैयार, हो सकता है Gehlot Cabinet का विस्तार

राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच अब कैबिनेट विस्तार की खबर आ रही है. 28 जुलाई को गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर है. पीसीसी में हुई बैठक में विधायकों को निर्देश दिया गया कि सभी पार्टी विधायक 28 जुलाई को जयपुर में ही रहें. थोड़ी देर पहले ही अजय माकन-केसी वेनुगोपाल की विधायकों के साथ बैठक खत्म हुई है. राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. अब राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के समय भी दोनों नेताओं के बीच की खींचतान बाहर आ गई है. लेकिन, कांग्रेस आलाकमान दोनों नेताओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में है. देखिए ये रिपोर्ट.

Ahead of the reshuffle in the Rajasthan Cabinet, Congress general secretary KC Venugopal and party's Rajasthan unit in-charge Ajay Maken met party MLAs and Pradesh Congress Committee (PCC) members on Sunday. The MLAs have been instructed to be present in Jaipur as the cabinet expansion is likely to take place on July 28. Watch this report.

Advertisement
Advertisement