राजस्थान के एडीजी ए.के. जैन आजकल कहां हैं. सीबीआई को जैन नहीं मिले तो थक हारकर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए. जैन की तलाश उस दारा सिंह फर्जी एनकाउंटर मामले में है, जिसमें राज्य के आईजी पहले ही गिरफ्तार हैं. आरोप है कि जैन उस एनकांटर को लेकर काफी हड़बड़ी में थे.