राजस्थान में जिंदा जलाकर मार डाले गए पुजारी बाबूलाल के परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए पूरा गांव धरने पर बैठा था और मुआवजे की मांग पूरी ना होने से पहले अंतिम संस्कार ना करने के फैसले पर डटा था. मांग थी कि मृतक पुजारी बाबूलाल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. सरकार ने दस लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. मांग के बाद पुजारी अंतिम संस्कार हुआ. देखें वीडियो.
The last rites of a priest Babulal who were ablaze alive by goons performed after Rajasthan Ashok Gehlot government provides compensation to the family. The priest's family will also now get compensation of 10 lakh rupees, govt job for one member, and a house under the Indira Awas scheme. Watch the video to know more.