आंध्रप्रदेश के महबूबनगर में काम पर जाने के लिए निकला राजू कृष्णा नदी को पार कर रहा था लेकिन भारी बारिश के कारण वह बीच में फंस गया. राजू ने दिलेरी का परिचय दिखाते हुए एक चट्टान पर जा पहुंचा. प्रशासन को जब इसकी खबर मिली तो उस वक्त शाम हो चुकी थी. रात भर बाढ़ के पानी के बीच रहने वाले राजू को किसी तरह सुबह निकाला गया.