scorecardresearch
 
Advertisement

Corona vaccine में सुअर की चर्बी का क्या है सच?

Corona vaccine में सुअर की चर्बी का क्या है सच?

कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसा ही एक सवाल कुछ मुस्लिम संगठनों ने उठाया है. उन्होंने आशंका जताई है कि चीन की कोरोना की वैक्सीन में सुअर की चर्बी मिलाई गई है. इस पर मुस्लिम धर्मगुरूओं ने सरकार से चीन की वैक्सीन न मंगावाने की गुजारिश की है. दरअसल वैक्सीन में जिलेटिन नाम का पदार्थ मिलाया जाता है. इससे वैक्सीन के जल्दी खराब होने की संभावनाएं नहीं होती. लेकिन फाइजर और तमाम कंपनियों ने यह साफ किया है कि उनके वैक्सीन में सुअर के फैट नहीं है. चीन के वैक्सीन में सुअर की चर्बी है कि नहीं, इस पर चीनी सरकार की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है. देखें वीडियो

Many questions are arising regarding the corona vaccine. One such question is raised by Muslim organizations. They feared that pig fat is included in the Chinese Corona vaccine. When Aajtak investigation team tried to find out the truth, they found that a substance called gelatin added to the vaccine. It prevents to defect the vaccine quickly. Pfizer and all other companies cleared that there vaccine does not consist any pig fat. But there is no explanation from the Chinese government.

Advertisement
Advertisement