सोशल मीडिया पर एक शहीद की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला को एक ताबूत को पकड़कर रोते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ताबूत पकड़कर रोने वाली महिला विभूति शंकर नाम के एक मेजर की पत्नी हैं, जो अब विधवा हो गई हैं. आखिर क्या है पूरी कहानी और क्यों वायरल हो रही है तस्वीर? देखिए हमारी ये रिपोर्ट.
Picture of a martyr is going viral on social media. In which a woman is seen crying while holding a coffin. social media users are claiming that the woman who is crying near the coffin is the wife of a major named Vibhuti Shankar, who is now widowed. Watch the video to know, What is the whole story and why the picture is going viral.