सियासत के खेल में सब खिलाड़ी है. कोई छोटा है तो कोई बड़ा. लेकिन इस खेल के खिलाड़ियों में एक बात कॉमन है. वो सिर्फ खुद को खिलाड़ी मानते हैं. बाकी सब उनके लिए अनाड़ी है. ऐसे नेताओं में पहला नाम है अरविंद केजरीवाल का. जिनकी सियासत में एंट्री दूसरों नेताओं को नई सियासत सिखाने के दावे के साथ हुई थी. और अब देखिए हकीकत क्या है.