महंगाई के इस दौर में आम आदमी को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही. देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. आज फिर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों ने जनता का हाल बेहाल कर रखा है. बढ़ती कीमतों पर क्या बोले दिल्ली के लोग, देखिए इस रिपोर्ट में.
As per the data from Indian Oil Corporation, petrol prices were hiked across major Indian cities on Saturday. This is the tenth hike in petrol prices this month so far. Today the price of a litre petrol was hiked by 30 paise, while there was no change in the price of diesel. The price of petrol has increased to Rs 101.84 in Delhi, while the diesel is being sold at Rs 97.45 per litre. What did the people of Delhi say about the rising fuel prices, watch in this report.