scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के जश्न के लिए तैयार लाल किला, टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ी भी होंगे शामिल

आजादी के जश्न के लिए तैयार लाल किला, टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ी भी होंगे शामिल

दो दिनों बाद पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस खास मौके के लिए लाल किले पर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. जमीन से लेकर आसमान तक एक अभेद्य सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया गया है. आजादी के 74वें जश्न की थीम 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' रखी गई है. 15 अगस्त को लाल किले से होने वाला आजादी का उत्सव बेहद खास होने वाला है. इस दफा लाल किले के सुरक्षा घेरे को भी बेहद खास रूप से तैयार किया गया है. लाल किले पर आयोजित होने वाले जश्न भी बेहद खास होंगे. यहां उन खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में हिंदुस्तान के तिरंगे की शान में चार चांद लगाए हैं. खिलाड़ियों के सम्मान का न्यौता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. देखें ये वीडियो.

After two days the whole country will celebrate Independence Day. For this special occasion, elaborate security arrangements have been made at the Red Fort. The theme of the 74th Independence Day is 'Rashtra Pratham Sadaiv Pratham'. The Independence Day celebration from Red Fort on 15th August is going to be very special. This time the security circle of the Red Fort has also been prepared specially. The celebrations organized at the Red Fort will also be significant as the players who raised the pride of tricolor in the Tokyo Olympics will grace this occasion with their special presence. Prime Minister Narendra Modi himself has invited the players. Watch this video.

Advertisement
Advertisement