कोयला घोटाले में सीबीआई के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कानून मंत्री पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. स्टेटस रिपोर्ट को कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों के साथ शेयर करने को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोते की तरह है, जिसके कई मालिक हैं. इस तोते को आजाद करना जरूरी है.