scorecardresearch
 
Advertisement

राजधानी में मौसम का बदला म‍िजाज, Republic Day की तैयार‍ियां जोरों पर

राजधानी में मौसम का बदला म‍िजाज, Republic Day की तैयार‍ियां जोरों पर

उत्तर भारत के कई शहरों में शीतलहर का कहर जारी है. हालांकि दिल्ली-NCR में कोहरे और कड़ाके की ठंड से भी कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में अभी भी परेशानियां कम नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार तक पूर्वी हवाओं का असर दिखेगा. तापमान में भी ठीक-ठाक इजाफा होगा. सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिलेगी. देखें यह रिपोर्ट.

North India is facing severe cold this time. Although there is some relief from fog and cold in Delhi-NCR, but situation remains same in many states including Punjab-Haryana. According to the Meteorological Department, effect of eastern wind could be seen in Delhi-NCR by Monday. During this time temperature will also increase significantly and there will be some relief from the cold.

Advertisement
Advertisement