26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड होने वाली है. भारतीय गणतंत्र के इस महोत्सव पर भारत की तीनों सेनाओं के जवान पूरी तरह से तैयार हैं. आसमान में जहां अपाचे, चिनूक, राफेल जैसे विमान गरजेंगे तो वहीं भारी तोपों से दुश्मनों का दिल दहलेगा. पूरी दुनिया की नजर भारत के महापराक्रम पर होगी. भारतीय सेना के जवान इस दौरान करतब दिखाएंगे, दुनिया उनके हौसलों को सलाम करेगी. देखें तेज का बेहद खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.