scorecardresearch
 
Advertisement

RBI New Locker Rules: लॉकर से सामान हुआ चोरी, तो बैंक देगा मुआवजा

RBI New Locker Rules: लॉकर से सामान हुआ चोरी, तो बैंक देगा मुआवजा

अगर आप बैंक के लॉकर में गहने या कोई और कीमती चीजें रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर किराये पर लेने से संबंधित दिशानिर्देशों में संशोधन किया है. नए नियमों के मुताबिक- बैंकों के लिए लॉकर ऑपरेशंस का SMS और e-mail कस्टमर्स को भेजना जरूरी होगा. KYC के बाद गैर बैंकिंग ग्राहकों को भी बैंक लॉकर की सुविधा मिल सकेगी. लेकिन गैर बैंकिंग ग्राहकों को लॉकर सविधा देना बैंकों पर निर्भर करेगा. ये सभी बदले हुए निमय 1 जनवरी 2022 से लागू कर दिए जाएंगे. देखें वीडियो.

Reserve Bank of India or RBI to lay down regulations in six months for locker facility management in banks. RBI asked to compensate customers for loss if incidents like theft, fire, dacoity, fraud were done by employees. The regulation will come into effect from January 1, 2022. At present, banks do not have liability for loss. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement