अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज, NCB करेगी रिया की जमानत का विरोध. सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार है रिया, भायखला जेल में है बंद. रिया के भाई शोविक की भी जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, शोविक को भी NCB की टीम ने किया है गिरफ्तार. 6 अक्टूबर तक रिया और शोविक की है न्यायिक हिरासत, हाईकोर्ट में रिया ने खुद को बताया बेगुनाह, कहा- नहीं किया कोई अपराध. NCB के मुताबिक- रिया ने सुशांत के ड्रग्स के लिए सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को किया भुगतान, कैश, कार्ड और गूगल पे से रिया ने चुकाए पैसे.
Rhea and Showik Chakraborty's bail plea will be heard today at the Bombay High Court for their link in Sushant Singh Rajput death probe. Watch top headlines of the day.