scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Burst ने मचाई तबाही, देखते-देखते सैलाब की चपेट में आया rishi ganga power project!

Chamoli Glacier Burst ने मचाई तबाही, देखते-देखते सैलाब की चपेट में आया rishi ganga power project!

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही हुई है. सैलाब में 150 से ज्यादा लोगों के बहने की खबर है. कई लोगों के शव निकाले गए हैं. कई घर बह गए. ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में भारी तबाही हुई. देखते ही देखते सैलाब की चपेट में पूरा प्रोजेक्ट आ गया. उत्तराखंड फ्लैश फ्लड में पानी के तेज बहाव का असर फिलहाल अभी तक सिर्फ श्रीनगर तक ही देखा जा रहा है. मैदानी इलाके जैसे ऋषिकेश और हरिद्वार में फिलहाल अभी इसके असर की कोई संभावना नहीं है. देखें खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement