देश की राजधानी इन दिनों दोहरी मुसीबत की चपेट में है. एक तरफ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ ज़हरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. कोरोना के मरीजों के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे है. अब एक दिन में दिल्ली में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के करीब पहुंच गया है. कोरोना की मुसीबत के साथ-साथ प्रदूषण दिल्ली के लिए आफत का डबल डोज़ बन गया है. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही दिल्ली की हवा ज़हरीली हो गई है. पड़ोसी राज्यों में जलाई जाने वाली पराली लगातार दिल्ली की हवा को खराब कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
A layer of haze lingered over the national capital and its suburbs on Thursday morning, with raging farm fires and a fall in the wind speed and temperatures pushing air quality to the worst levels in around a year. Health experts said that during the coronavirus pandemic, air pollution has become a serious health concern for about the two crore residents of the national capital. Watch this video.