बीती रात देश की राजधानी दिल्ली लुटेरों के चंगुल में रही. तीन घंटे के भीतर लूट की पांच वारदातें हुईं. लुटेरों ने तीन लोगों को चाकू मारकर घायल भी कर दिया गया. सवाल यह है कि बदमाशों को पुलिस का खौफ है भी कि नहीं?