यूपी के अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर मतदान के दौरान ब्लॉक परिसर के बाहर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर दोनों पक्षों के समर्थकों को खदेड़ दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. वहीं अमरोहा, बारांबकी, हमीरपुर और मुजफ्फरनगर में भी हिंसा की तस्वीरें देखी गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वोट डाले गए. नामांकन के दौरान भी जमकर हिंसा हुई. देखें 500 बड़ी खबरें.
Samajwadi Party and Bharatiya Janata Party workers clashed outside the block premises during the voting for the block chief in Amroha, UP. After getting information about the matter, DM and SP reached the spot. At the same time, violence was also reported in Amroha, Barambaki, Hamirpur, and Muzaffarnagar of Uttar Pradesh. Watch video.