scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, हो जाइए अलर्ट

Corona Vaccine को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, हो जाइए अलर्ट

इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में अफवाहें बहुत तेजी से फैलती हैं. कोरोना वैक्सीन के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. वैक्सीन के बारे में कभी सुअर की चर्बी है, तो कभी इसे लगाने से कोरोना हो जाएगा जैसी अफवाहों से बाजार गरम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन अफवाहों को पहले ही भांप चुके हैं. इसलिए उन्होंने देश की जनता से अफवाहों से दूर और अलर्ट रहने की अपील की है. देखें रिपोर्ट.

Rumors spread very fast in the era of internet and social media. Same is happening with Corona vaccines. Sometime there is rumor of pig fat in vaccine, then sometime vaccine causes corona spreads on social media. Prime Minister Narendra Modi on Thursday said India is preparing to run the world's largest Covid-19 vaccination drive. PM Modi also appealed to people not to pay heed to rumours which might arise in the course of the vaccination drive. Watch the video.

Advertisement
Advertisement