सलमान रश्दी भारत से लंदन लौट चुके हैं लेकिन विवाद यहीं छूट गया है. कोलकाता के पुस्तक मेले में उऩके न जाने की खबर गर्म है. पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोई स्पष्टीकरण तो नहीं दिया है लेकिन सलमान रश्दी ने ट्वीट कर कह दिया कि ममता बनर्जी ने प्रशासन को सख्त हिदायत दे दी कि रश्दी कोलकाता न आ सकें.