scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: UNSC में S Jaishankar ने आंतक को लेकर चीन-पाकिस्तान पर बरसे

Afghanistan Crisis: UNSC में S Jaishankar ने आंतक को लेकर चीन-पाकिस्तान पर बरसे

अफगानिस्तान में तालिबान किस कदर दिन प्रतिदिन कहर बरपा रहे हैं वो पूरी दुनिया देख रही है. चीन की शह पर पाकिस्तान लगातार तालिबानी आतंकियों के इस खूंखार खेल को सपोर्ट कर रहा है. जिस पर अब भारत ने भी कड़ा रुख अपना लिया है. भारत भी आतंकियों की मार से परेशान है. लिहाजा अब वो आतंक के खिलाफ आर-पार की जंग के लिए लगातार मुखर हो रहा है. आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए विश्व स्तर पर ठोस रणनीति की मांग कर रहा है. आतंकवाद को लेकर चीन के दोहरी नीति को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में निशाना साधा. हाफिज सईद, मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों की राह में चीन की तरफ से अड़ंगा लगाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर जमकर बरसे. देखें वीडियो.

As Taliban continues onslaught in Afghanistan. External Affairs Minister S Jaishankar has read the riot act on terrorism at the United Nations security council. Addressing the UNSC meeting, Jaishankar took a veiled jibe at China saying that countries should not have double standards on terrorism. Jaishankar reiterated India's stand on terrorism saying that all forms of terror should equally be condemned. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement