किसानों ने अपने आंदोलन और तेज कर दिया है. इसी बीच दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचे संत बाबा राम सिंह ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया. उन्होंने सुसाइड नोट में किसानों के समर्थन में काफी कुछ लिखा है. बता दें कि सिंधु बॉर्डर पर अबतक कुल 4 किसानों की मौत हो चुकी है. इसके इतर कृषकों और सरकार के बीच गतिरोध और ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है. देखें संत ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा.
Farmers movement has intensified. Meanwhile, a news of suicide is coming from Delhi-Haryana border. Saint Ram Singh who came in support of the farmers movement did suicide on Friday. He left a suicide note in which he wrote many things in support of farmers. Watch the report.