सलमान खान को साल 2002 की दुघर्टना केस की सुनवाई पर मंगलवार को थोड़ी राहत मिली. सलमान को राहत देते हुए एक गवाह ने स्थानीय अदालत को बताया कि उसे ऐसा लगा था कि वर्ष 2002 में उपनगर बांद्रा में एक दुकान में अपनी कार घुसा देने के समय अभिनेता ने शराब नहीं पी रखी थी.