कहने के लिए चार हफ्ते का वक्त छोटा नहीं होता लेकिन जिसे जिंदगी के अगले साढ़े तीन साल जेल में गुजराने हैं उसके लिए वक्त हाथ की मुट्ठी से रेत की तरह कब फिसल जाएगा पता भी नहीं चलेगा. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को भी चार हफ्ते में काफी कुछ करना है.