सरदार बल्लभ भाई पटेल, सियासत के वो लौह पुरुष जिनका नाम पूरा देश आदर के साथ लेता है. जिनकी सियासी समझ, जिनके साहस, जिनकी दृढ़ता की कहानियां सुनकर देश की तीन पीढ़ियां जवान हुईं लेकिन आज राजनीतिबाजों ने लौह पुरुष को ही सियासत की बिसात पर रख दिया है. उनके सियासी कद का आकलन तो दुनिया कर ही नहीं पाई, लेकिन आज की सियासत ने उनकी प्रतिमा का कद तय कर दिया है.