दिखने में एक साधारण से संतरे ने सउदी अरब में खलबली मचा दी है. एअरपोर्ट पर कस्टम ने जैसे इन संतरों की खेप जब्त की. चारों ओर हड़कंप मच गया. सऊदी अरब के जेद्दाह पोर्ट पर आम दिनों की ही तरह एक शिपमेंट आई, जो बाहर से दिखने में फलों के आम बक्से की तरह थी. लेकिन वो अपने अंदर नशीला और बेहद खतरनाक राज छिपाए बैठा था. एक्स-रे मशीनों से होते हुए संतरों के बक्सों में जब कुछ संदिग्ध दिखा तो पूरी तसल्ली के साथ कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बक्सों को टटोलने शुरू कर दिया. उन बक्सों में एम्फैटेमिन की गोलियां मिल गईं, जो लाखों की संख्या में थीं. देखें ये रिपोर्ट.
Normal looking oranges created panic in Saudi Arabia. Custom seized a consignment of oranges at the airport. Like normal days, a shipment arrived at Jeddah Port in Saudi Arabia, which looked like a box of fruits. When something suspicious was seen in the boxes through X-ray machines, the officials of the Customs Department checked them and found Amphetamine tablets. Watch this report.