सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. और आज सावन का पहला सोमवार है. सोमवार इस सावन मास का सबसे अहम दिन माना जाता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन के सोमवार को किस विशेष उपाय से आप पर भोले बाबा की बरसेगी कृपा. ज्योतिष के अनुसार प्रयास करें कि शिव जी की पूजा प्रदोष काल में की जाए. इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं. इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें. शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. देखें वीडियो.
This year, Sawan month starts from Sunday, 25 July 2021, and will end on Sunday, August 22, 2021. Today, July 26, is the first Monday of Sawan also known as ‘Sawan ka somwar’. The month of Sawan relates to the worship of Lord Shiva. During the whole month, on every Monday, devotees worship Lord Shiva and do puja. Astrologer Shailendra Pandey give Sawan Somvar 2021 tips. Watch the video to know more.