scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की : बंद हो जाएगा एसबीआई का ATM कार्ड !

खबरें काम की : बंद हो जाएगा एसबीआई का ATM कार्ड !

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एक खास SMS भेज रहा है. बैंक ने मैसेज में एटीएम कार्ड को लेकर जानकारी दी  है. अगर कोई ग्राहक  अपना एटीएम नहीं बदलवाता है तो उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सर्विस और उनके पैसों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रहा है.

Country largest lender State Bank of India has asked its customers to get their ATM cum debit cards with magnetic stripe replaced with the one with EMV chip before December 31. The Reserve Bank of India had asked banks to issue only chip based and PIN-enabled debit and credit cards with an aim to protect customers from frauds.EMV chip card protects against counterfeit card fraud.

Advertisement
Advertisement