बातचीत का दौर चला, हिंसा की तस्वीरें आईं. आंदोलनकारी फिर बॉर्डर पर डट गए जिसके बाद एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ये किसान आंदोलन खत्म कब होगा? इस बीच एक अच्छी खबर सरकार की ओर से आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों से दोबारा बातचीत की बात कही. पीएम ने कहा कि किसान सरकार से बस एक फोन कॉल दूर हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या एक बार फिर ये कॉल 2 महीने से लंबे वक्त से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म कर देगी? शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच घमासान मच गया था. शनिवार को यहां पुलिस से लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स ने सख्त घेरा डाल दिया. दो किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई. यही हाल टीकरी पर था जहां सीमेंट के ब्लॉक की दीवार खड़ी कर दी गई. देखें बेहद खास कार्यक्रम, वीडियो में.