कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल-7 खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए ईडन गार्डन्स पर करीब एक लाख के करीब प्रशंसक मौजूद थे. लेकिन बॉलीवुड स्टार और फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण वह समय से स्टेडियम पहुंचने में असफल रहे. शाहरुख खान ने ट्वीट कर माफी मांगी. किंग खान के पहुंचने तक इंडीपॉप सिंगर उषा उत्थुप ने बॉलीवुड के मशहूर गाने गाकर दर्शकों को बझाए रखा.