scorecardresearch
 
Advertisement

Armenia vs Azerbaijan: दुनिया को किस मोड़ पर ले जा रही अजरबैजान और अर्मेनिया की जंग?

Armenia vs Azerbaijan: दुनिया को किस मोड़ पर ले जा रही अजरबैजान और अर्मेनिया की जंग?

अजरबैजान और अर्मेनिया की लड़ाई अगर चलती रही तो दुनिया का जल्द ही विश्व युद्ध से हो सकता है. 27 सितंबर से शुरू हुई जंग की हर दिन नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. हर दिन तबाही के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं. इसमें से सबसे ज्यादा तस्वीरें अजरबैजान की तरफ से सामने आ रही हैं. जनता भयावह युद्ध के दौर में है. नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. सवाल ये है कि कौन है जो युद्ध जैसे भीषण हालात में भी वीडियो बना रहा है. कौन है युद्ध की तस्वीरें भेज दे रहा है. देखिए तीसरी आंख से विश्वयुद्ध, तेज के इस खास कार्यक्रम में.

Advertisement
Advertisement