ओम् नम: शिवाय, शिव शक्ति नमो नम: ये मंत्र बहुत ही दुर्लभ है. इस मंत्र से रुद्राक्ष पर जप करें. शिव और शक्ति को पंचामृत से स्नान कराएं. रात में विवाह रूपी मंडप सजाएं. मंडप में बेलपत्र, धतूरा और आक के फूल श्रृंगार स्वरूप चढ़ाएं तो आपके लिए यह शुभकारी होगा खासकर उन लोगों के लिए जिनके विवाह में अड़चनें आ रही हैं. इसके साथ ही शुभ मंगल सावधान में आगे जाने परिवार में सुख-शान्ति के उपाय...