शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे गणपति को क्यों कहलाए एकदंत? महाभारत लिखने के दौरान जल्दबाजी में गणपति का एक दांत टूट गया था. दरअसल बिना रुके लिखने की जल्दी में ये दांत टूट गया था. तभी से गणपति एकदंत कलाए.