शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे पाएं हनुमान जी की कृपा. हनुमान जी को मंगलवार, शनिवार को चोला चढ़ाएं. चोले में चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर प्रतिमा पर लेप लगाएं, चांदी का वर्क चढ़ाएं. चोला चढ़ाते समय मोर सुधारिहि सो सब भांती. जासु कृपा नहिं कृपां अघाती' का पाठ करें.