शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे विदेश में नौकरी पाने के उपाय क्या हैं. संक्रांति के दिन छोटे मटके में सफेद तिल और गुड़ रखें. इसके बाद पीपल के पत्ते से मटके को ढक दें. इसके बाद मटके को आक के तने के पास गाड़कर घर आएं. घर लौटकर केसर युक्त पानी से स्नान करें.