शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे 27 जुलाई को होने वाले चंद्रग्रहण के बारे में. इस चंद्रग्रहण पर केमद्रुम योग नाम का संयोग बन रहा है. यह योग जन्मपत्रिका में बैठे ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर फल देता है. यह योग जन्मपत्रिका में बैठे ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर फल देता है. तो किसी को राजयोग भी दिला सकता है. यह योग किसी को बहुत गरीब बना सकता है.