scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: कैसे करें मंत्र का जाप?

शुभ मंगल सावधान: कैसे करें मंत्र का जाप?

शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे करें मंत्र का जाप? जमीन पर शुद्ध ऊनी आसन बिछाकर बैंठें . पद्मासन या सुखासन होकर बैठें, कमर और चेहरा सीधा रखें. माला दाहिने हाथ की उंगलियों पर अंगूठे की मदद से फेरें. नाखून का स्पर्श माला को ना हों, इस बात का ध्यान रखें. प्लास्टिक की माला ना फेरें. माला फेरते समय इधर-उधर तांकझांक ना करें. माला नाभि से नीचे नहीं, नाक के ऊपर नहीं जानी चाहिए. सीने से 4 उंगली दूरी पर माला से जप करें. जाप के समय आंखें परमात्मा के सामने या दो भौंहों के बीच रखें. जाप के समय आंखें नाक पर भी रख सकते हैं या फिर आंखें बंद कर लें. जाप करते समय माला नीचे ना गिराएं, जमीन पर ना रखें. मासा आसन या डिब्बी में रखें.

Advertisement
Advertisement