शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे करें मंत्र का जाप. जमीन पर ऊनी आसन बिछाकर बैठें. पद्मासन या सुखासन होकर बैठें कमर से झुकें नहीं, चेहरे को सीधा रखें. माला दाहिने हाथ की उंगलियों पर अंगूठे से फेरें. नाखून का स्पर्श माला को ना हो इसकी सावधानी रखें.