अमावस्या के दिन ब्रह्रादेव और गायत्री पूजन लाभदायी होता है. आज मौन व्रत धारण करने से भी विशेष लाभ मिलता है. मौनी अमावस्या के दिन तेल, तिल, सूखी लकड़ी, कंबल गर्म वस्त्र, काले कपड़े, जूते दान करने का विशेष महत्व है.