शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे नागपंचमी की महिमा के बारे में. भविष्य पुराण के अनुसार नागों को पंचमी तिथि बहुत प्रिय है. हिंदू धर्म में देवी-देवताओं का सांपों के प्रति विशेष लगाव प्राचीन काल से ही है. नांगपंचमी के दिन सर्पों की देवी मनसा की विशेष पूजा की जाती है.